पंजाब के सीएम चन्नी बोले मोदी जी आप जिओ कयामत तक

Facebook
Twitter
WhatsApp

कहा कि हम आपका सम्मान करते हैं

टीम इंडिया लाइव टुडे

14 जनवरी 2022

नई दिल्ली। गुरूवार को मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा मामले में चूक पर खेद जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री के लंबे जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हम आपका सम्मान करते हैं, आप पंजाब आए और उस यात्रा के दौरान जो हुआ उसके लिए हमें खेद है मैं केवल आपके लिए एक दोहा सुनाना चाहता हूं, ‘तुम सलामत रहो कयामत तक, और खुदा करे की कयामत न हो। बता दें कि प्रधान मंत्री मोदी 42 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को समर्पित करने के लिए पंजाब में गए थे और बारिश और खराब दृष्यता के कारण हैलीकाप्टर की बजाय सड़क मार्ग से शहीद स्मारक जाने के लिए तैयार हुए थे यहां प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो यह पाया गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। प्रधानमंत्री 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे थे, यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी। इसी को लेकर पंजाब सीएम ने अपना बयान दिया है।

DISHA DARPAN
Author: DISHA DARPAN

Journalism is all about headlines and deadlines.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Dishadarpan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 3 3 8 3
Users Today : 2
Users Yesterday : 4