चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद उठाया गया यह कदम
टीम इंडिया लाइव टुडे
10 जनवरी 2022
पाँच चुनावी राज्यों में चुनाव आयोग की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गई है। अब ऐसे में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पांच राज्यों में जारी किए जाने वाले वैक्सीन प्रमाण पत्रों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो हटाने के लिए को-विन प्लेटफार्म पर फिल्टर लगाए हैं।
बता दें कि शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर आचार संहिता लागू कर दी है। उत्तर प्रदेश में भी मतदान की शुरूआत 10 फरवरी से होने वाले प्रथम चरण से हो रही है। जिसको देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन प्रमाण पत्रों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो हटाने के लिए को-विन प्लेटफार्म पर फिल्टर लगाए हैं। अब उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर व उत्तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण कराने के बाद निकलने वाले वैक्सीन प्रमाण पत्रों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो लगा नहीं होगा। इससे पहले भी असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में चुनाव से पहले मार्च 2021 में भी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इसी तरह का कदम उठाया गया था।
Author: DISHA DARPAN
Journalism is all about headlines and deadlines.