स्वावलंबी भारत अभियान के तहत आज टीचर्स होम बठिंडा में जिला स्तर पर प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में कालेज के छात्रों के साथ साथ स्वयं सेवी संस्थाओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस समेलन् के मुख्याथिति श्री प्रीत मोहिंदर बराड़ (जनरल मैनेजर, जिला उद्योगीक केंद्र) चंद्र शेखर जी प्रांत संयोजक, विनय जी संगठन मंत्री,विक्की खुराना ज़िला संयोजक बठिंडा,वीनू गोयल, प्रोफेसर डॉ मोनिशा धीमान, डॉ सुदीप चकर्बोर्ती उपस्थित रहे इस कार्यकर्म का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी अपना कर भारत में ही रोजगार के नये अवसर प्रदान करना है। इस स्वय रोजगार प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए श्री प्रीत मोहिंदर बराड़ ने अलग अलग योजनाओं के तहत बैंकों से मिलने वाले कर्ज के बारे में भी जानकारी दी। अंत में कार्यक्रम की समाप्ति पर स्वय रोजगार के तहत काम करने वाली महिलाओं को मुख्य अतिथि ने सन्मानित किया। विकी खुराना जी ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया।
Author: DISHA DARPAN
Journalism is all about headlines and deadlines.